Sawan Dusra Somwar 2021: सावन दूसरा सोमवार शुभ मुहूर्त | सावन दूसरा सोमवार पूजा विधि | Boldsky

2021-08-01 53

Sawan Somvar 2021. Shiva devotees consider the month of Sawan to be very special and also take out Kanwar Yatra during this time. Even though the Kanwar Yatra has been banned due to the Corona epidemic, but on Monday in the month of Sawan, worship of Lord Shiva is being done according to the rituals. According to astrology and Panchang, the second Monday of Sawan is on 02 August 2021. On this day Tithi Navami and Kritika Nakshatra will remain. According to astrology, on Monday, Moon will transit in Taurus and Rahu is already sitting here. Rahu and Moon will create eclipse yoga on this day. This time the second Monday of Sawan i.e. 02 August will be the ninth date of Krishna Paksha of Sawan month. Navami date has special significance in Sanatan Dharma. Lord Rama is also related to Navami Tithi. Lord Rama was also born on Navami Tithi. Also, Goddess Siddhidatri Devi is worshiped on the ninth day itself. The second Monday of Sawan is falling on the date of Navami, so the worship of Lord Shiva on this day will get special merit.

Sawan Somvar 2021। सावन माह को शिव भक्त काफी खास मानते हैं और इस दौरान कांवड़ यात्रा भी निकालते है। कोरोना महामारी के कारण भले ही कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा हो लेकिन सावन माह में सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना विधि विधान से की जा रही है। ज्योतिष व पंचांग के मुताबिक सावन का दूसरा सोमवार 02 अगस्त 2021 को है। इस दिन तिथि नवमी और कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। ज्योतिष के मुताबिक सोमवार को चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर होगा और यहां राहु पहले से ही विराजमान है। राहु और चंद्रमा से इस दिन ग्रहण योग निर्मित होगा। इस बार सावन के दूसरे सोमवार यानि 02 अगस्त को सावन मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि होगी। सनातन धर्म में नवमी की तिथि का खास महत्व है। नवमी तिथि से भगवान राम का भी संबंध है। भगवान राम का जन्म भी नवमी तिथि को ही हुआ था। साथ ही नवमी तिथि को ही माँ सिद्धिदात्री देवी का पूजन किया जाता है। सावन का दूसरा सोमवार नवमी की तिथि पर पड़ रहा है, इसलिए इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होगा।

#SawanDusraSomwar2021

Videos similaires